IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज केएल राहुल तीसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है।
बता दें कि केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स में दर्द की वजह से वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बताया कि केएल राहुल अभी पूरी तरह फिट नहीं है।
कौन हैं देवदत्त पडिक्कल?
देवदत्त पडिक्कल रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने अबतक दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 38 रन बनाए हैं। वहीं, 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2227 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: कहां भिड़ेगी टीम इंडिया और इंग्लैंड, कितने बजे से शुरू होगा मैच? जानिये पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG: इन भारतीय खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा, तीसरे टेस्ट मैच से किसकी होगी छुट्टी?
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: केएस भरत का कटेगा पत्ता! कोच द्रविड़ इस युवा बल्लेबाज को देंगे चांस
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 25 जनवरी से 29 जनवरी (हैदराबाद) 28 रन से इंग्लैंड जीता
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, इतने रनों पर सिमटी भारतीय पारी; पढ़िये मैच की खास बातें
दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी से 6 फरवरी (विशाखापट्टनम) 106 रन से भारत जीता
तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी से 19 फरवरी (राजकोट)
चौथा टेस्ट- 23 फरवरी से 27 फरवरी (रांची)
पांचवां टेस्ट- 7 मार्च से 11 मार्च (धर्मशाला)