IND vs ENG: इन भारतीय खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा, तीसरे टेस्ट मैच से किसकी होगी छुट्टी?

डीएन संवाददाता

भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज रात तक होने की संभावना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जल्द होगा टीम का ऐलान
जल्द होगा टीम का ऐलान


नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज रात तक होने की संभावना है। अब फैंस के मन में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि किसे टीम में जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा? आइए विस्तार से आपको इसके बारे में बताते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल फिट हो चुके हैं और दोनों खिलाड़ी तीसरे मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। जिसके चलते रजत पाटीदार और केएस भरत को टीम से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा पिछले मुकाबले में मुकेश कुमार भी खेलते नजर आए थे। वहीं, मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी की खबरें आ रही है। इसका साफ मतलब है कि मुकेश का पत्ता कट जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

यह भी पढ़ें | IND vs ENG 3rd Test: कहां भिड़ेगी टीम इंडिया और इंग्लैंड, कितने बजे से शुरू होगा मैच? जानिये पूरी डिटेल

तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट- 7 मार्च (धर्मशाला)

यह भी पढ़ेंः टेस्ट में भारतीयों का जलवा, यहां देखिये टॉप-3 खिलाड़यों के नाम

यह भी पढ़ें | IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर

ये खिलाड़ी खेले थे दूसरा मैच 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार (डेब्यू), अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।










संबंधित समाचार