IND vs ENG 3rd Test: कहां भिड़ेगी टीम इंडिया और इंग्लैंड, कितने बजे से शुरू होगा मैच? जानिये पूरी डिटेल
भारत और इंग्लैंड 15 फरवरी को फिर से भिड़ेगी। यह मैच कहां खेला जाएगा, कितने बजे से शुरू होगा.... जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट को जहां इंग्लिश टीम ने जीता, वहीं दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। अब 15 फरवरी को फिर से दोनों टीमें भिड़ेगी। यह मैच कहां खेला जाएगा, कितने बजे से शुरू होगा... आइए जानते हैं।
टीम इंडिया और इंग्लैंड 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में तीसरा मुकाबला खेलेगी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुकाबले से पहले राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः इन भारतीय खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा, तीसरे टेस्ट मैच से किसकी होगी छुट्टी?
कितने बजे शुरू होगा मैच?
जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। वहीं, टॉस 9 बजे के करीब होगा। आप 'स्पोर्ट्स 18' और 'जियोसिनेमा' पर मैच देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG: दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट
यह भी पढ़ेंः दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ऑली रोबिन्सन, मार्क वुड।
ये भारतीय खिलाड़ी खेले थे दूसरा मैच
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार (डेब्यू), अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, इतने रनों पर सिमटी भारतीय पारी; पढ़िये मैच की खास बातें
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी (राजकोट)
चौथा टेस्ट- 23 फरवरी (रांची)
पांचवां टेस्ट- 7 मार्च (धर्मशाला)