चित्रकूट: RTO टीम हुई 'अंधी', बच्चों से भरी स्कूली बसों को किया सीज, घंटों हड़कंप, DM ने लिया ये एक्शन
चित्रकूट जिले में स्कूलों की बसों की चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ ने चार स्कूली बसों को बिना फिटनेस के पाया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
चित्रकूट: जिले में स्कूलों की बसों की चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ ने चार स्कूली बसों को बिना फिटनेस के पाया था। इसमें दो के चालान व दो को सीज किया गया। मामले में डीएम शिवशरणप्पा ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है। इसमें परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक गुलाबचंद को निलंबित किया गया है।
बता दें कि मामला जिले के श्रीजी इंटर कॉलेज के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बस उनके घर छोड़ने मंगलवार को जा रही थी। परिवहन विभाग के आरटीओ और निरीक्षक गाड़ियों का फिटनेस चेक करने के बहाने गाड़ियों को रोक दिया। श्रीजी इंटर कॉलेज की दो बस से एआरटीओ रोककर पुलिस लाइन में खड़ी कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मामले की जानकारी बच्चों के परिजनों को हुई, तो वह भागते दौड़ते हुए पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने कहा यह बच्चे भूख और प्यास से तड़प रहे हैं, इनको छोड़ दीजिए। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। तभी अभिभावकों ने डीएम को टेलीफोन से पूरा मामला अवगत कराया। श्रीजी इंटर कॉलेज की दो बसें थीं।
एआरटीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा
लगभग 125 बच्चे दोनों बसों में सवार थे। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गुलाब चंद्र को निलंबित कर दिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया है। बता दें कि एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला पहले भी कई बार विवादित रह चुके हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं एआरटीओ
यह भी पढ़ें |
Automobile: यूपी में बदले गाड़ी खरीदने के नियम, अब करना होगा ये जरूरी काम, परिवहन विभाग ने लिया निर्णय
अवैध वसूली के चलते उनके साथ कई बार मारपीट का भी मामला सामने आया है। इनकी जहां-जहां नियुक्ति हुई है, वहां यह विवादों के घेरे में हमेशा रहे हैं। इस संबंध में चित्रकूट डीएम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, तो कार्रवाई की गई है। एआरटीओ के खिलाफ शासन को पत्र भेजा गया है। इनको भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।