गोरखपुर में पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में टूटी सात कुख्यातों की कमर

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में बुधवार को पुलिस ने जरायम की दुनिया में पैठ बनाने वाले और संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर में पुलिस मुठभेड़
गोरखपुर में पुलिस मुठभेड़


गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया, घायल बदमाश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी और लूट के 24 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार देर रात कैंट थाने की पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। तभी दो मोटरसाइकिल सवार 7 संदिग्ध व्यक्ति बैरियर तोड़कर भागने लगे। 

पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, जिसकी पहचान शफीक शेख उर्फ कोइल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से ही 6 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करके 24 मोबाइल फोन चुराए थे। इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: धनतेरस से दिवाली तक गोरखपुर में ट्रैफिक डायवर्जन, इन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

गिरफ्तार अपराधियों का अपराध रिकार्ड

गिरफ्तार अपराधियों में शफीक उर्फ कोइल- इसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अलीजान उर्फ छोटू: इस पर भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। जान मोहम्मद: यह भी चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रहा है।

नितीश उर्फ शुभम वर्मा: इसके खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | UP News: गोरखपुर हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला

विकास सिंह: इस पर भी पहले से मामले दर्ज है।

अरुण कुमार: इसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार