प्रतापगढ़ से बड़ी खबर, अस्पताल में नौकरी करने वाली युवती की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों और पुलिस की झड़प
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में हंगामा मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में हंगामा मच गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतका दुर्गागंज बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती थी। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।
युवती पिछले चार वर्षों से अस्पताल में काम करती थी, ग्रमीणों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ द्वारा गैंगरेप के बाद युवती की हत्या कर दी गई।
गुरुवार रात 11 बजे कोमल नाम की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को अस्पताल से फोन कर बुलाया गया, लेकिन जब मां हीरावती वहां पहुंचीं, तो कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। कुछ देर बाद एंबुलेंस से शव गांव भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोक लिया।
यह भी पढ़ें |
गाजियाबाद में बड़ा सड़क हादसा, बस ने इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचला
जब परिजनों ने शव देखा, तो उस पर चोटों के कई निशान थे और कपड़े भी फटे हुए थे, जिससे संदेह गहरा गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर साजिश के तहत सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया।
युवती की मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गये, परिजन गांव में शव रखकर कार्यवाही की मांग कर रहे है।
दुर्गागंज बाजार स्थित अस्पताल पहुंची ग्रामीणों की भीड़ को समझाने पहुंची पुलिस से आक्रोशित ग्रामीणों की नोक झोंक हो गई।
पुलिस ने युवक को मार दिया डंडा तो ग्रामीणों ने कर दिया पथराव शुरु कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
Corruption in Raebareli: सड़क निर्माण कार्य में अधिकारियों पर धांधली का लगा आरोप
इस पथराव में रानीगंज के सीओ विनय प्रभाकर साहनी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बढ़ते तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।