Corruption in Raebareli: सड़क निर्माण कार्य में अधिकारियों पर धांधली का लगा आरोप
रायबरेली के सताव विकासखंड में बन रही लिंक रोड के कार्य में अधिकारियों पर धांधली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद के विकासखंड संताव क्षेत्र में अधिकारियों व कर्मचारी की लचर कार्यशाली के कारण आम लोगों को एक ढंग की सड़क नसीब नही हो रही।
ताजा मामला संताव विकास खंड का है। बांदा बहराइच रोड से बखरी टिकाहा संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर है। बड़े-बड़े गड्ढे सड़क पर बन गए। हैरत की बात तो यह है कि रात के अंधेरे में बिना मिट्टी सफाई किया जेई और ठेकेदार की मिली भगत से कार्य हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि बिना मिट्टी सफाई किये जेई और ठेकेदार सड़क की मरम्मत कार्य कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर उच्च अधिकारी ग्राउंड जीरो पर जाकर मौके का मोईना करें तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।।क्योंकि निर्माण कार्य मे सूखी मिट्टी डालकर केवल खाना पूर्ति की जा रही है। जिससे तुरंत गिट्टी उखड़ रही है। लोगों का कहना है की जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव के सर्वांगीण विकास की बड़ी-बड़ी बातें कही जाती हैं।
चुनाव में किए गए वादे पूरा ना होने की वजह से क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है। बखरी टेकहा संपर्क मार्ग से क्षेत्र के धर्म सिंह खेड़ा बखरी पूरे बेनी माधव, टेकहा भूप खेड़ा सहित लगभग हजारों की आबादी का जर्जर सड़क होने के कारण आना-जाना मुश्किल हो गया है। आए दिन सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डो के कारण राहगीर इससे चोटिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर, अस्पताल में नौकरी करने वाली युवती की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों और पुलिस की झड़प