महराजगंज जिले की बड़ी खबर: सैफई में अखिलेश यादव से मिला 10 वर्षीय बच्चा नवरतन

डीएन ब्यूरो

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर पाते ही अकेले सैफई के लिये रवाना हुए महराजगंज जिले के 10 साल के मासूम बच्चे नवरतन ने अबसे कुछ मिनट पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करता दस साल का मासूम बच्चा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करता दस साल का मासूम बच्चा


सैफई (इटावा): महराजगंज जिले के गांव मल्हनी फुलवरिया के रहने वाले 10 साल के बच्चे नवरतन को जैसे ही समाजावदी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन की खबर मिली तो वह अकेले ही बिना घर वालों को बताये सैफई के लिए रवाना हो गया।

कानपुर में जीआरपी वालों ने बच्चे को पकड़ा और पूछताछ में पता चला कि वह मुलायम सिंह यादव का बड़ा प्रशंसक है और निधन से दुखी होकर सैफई जा रहा था। इसी बीच जीआरपी वालों से बातचीत का मासूमियत भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 

इसके बाद अपने परिजनों के साथ वह शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने सैफई पहुंचा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रेमी जोड़े को पीटकर वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ के इटावा संवाददाता के मुताबिक अब से कुछ मिनट पहले हुई इस मुलाकात में अखिलेश यादव ने इस मासूम बच्चे की पीठ थपथपायी और प्यार भरे लहजे में पूछा कि अकेले क्यों बिना किसी को बताये घर से निकल गये थे, अगर रास्ते में कोई पकड़ लेता तो?

इस सवाल पर बच्चा मुस्कुरा दिया। अखिलेश यादव नेताजी के प्रति नवरतन के सम्मान और प्रेम के भाव को समझकर काफी अभिभूत हुए और इस मासूम की सराहना की।

अब अखिलेश यादव के साथ नवरतन की हुई इस मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ जुटे सपाइयों ने प्रशासन को घेरा, राज्यपाल को ज्ञापन

नवरतन उर्फ साजन के पिता का नाम सिकंदर यादव है। यह बच्चा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है। इस छोटी सी उम्र में वह गांव-गांव सपा का झंडा लगी साइकिल लेकर प्रचार करता है। 










संबंधित समाचार