UP MLC Election: एमएलसी चुनाव के नामांकन के बीच एटा में बड़ा बवाल, सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट, पथराव, देखती रही पुलिस
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एटा जनपद से बड़े बवाल की खबर है। यहां नामांकन फार्म की स्कूटनी के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के साथ जमकर मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस दौरान पथराव भी हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एटा जनपद से बड़े बवाल की खबर है। यहां एमएलसी चुनाव के नामांकन फार्म की जांच के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उदयवीर सिंह के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। कलक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के उदयवीर सिंह और राकेश यादव को घेरकर पीटने की खबरें हैं। सपा प्रत्याशियों के कपड़े भी फाड़े गये। पथराव के साथ उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर हैं। खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना के बाद कलक्ट्रेट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक सपा प्रत्याशी व निर्वतमान एमएलसी उदयवीर सिंह और राकेश यादव मंगलवार को नामांकन फार्म की स्कूटनी के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे थे। आरोप वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान उदयवीर सिंह के कपड़े भी फाड़ दिए गए।
यह भी पढ़ें |
एटाः दहेज की शिकायत पर पूछताछ करने पहुंची पुलिस की धुनाई..दरोगा समेत 3 घायल
घटना के दौरान उदयवीर सिंह दौड़ते-भागते नजर आए, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस के दर्जनों सिपाही तमाशबीन बने रहे। सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है, पुलिस के सामने सपा प्रत्याशियों के साथ मारपीट की जा रही है, लेकिन वह तमाशबीन बने हुए है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
इस मामले पर दोनो सपा प्रयाशियों के वकील उपेंद्र पाल ने बताया कि भाजपा के लोग पर्चा छीनकर भाग गए। सपा प्रत्याशी राकेश यादव व उदयवीर सिंह धाकरे का पर्चा था जो छीना गया। एक सेट दाखिल हो चुका था।
यह भी पढ़ें |
UP: एटा में दोस्तों ने खेला खूनी खेल, पार्टी के नाम पर बुलाकर युवक को उतारा मौत के घाट
इस पूरे मामले में एटा के अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट के बाहर कुछ प्रत्याशियों में आपस मे कुछ विवाद हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा शांत कराया गया। दो सीटों पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमे दो सपा के दो बीजेपी के और एक निर्दलीय है। कल इन नामांकन पत्रों की जांच होगी।
इस घटना में प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मारपीट की इस घटना के बाद कलक्ट्रेट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।