बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन पर बैठे हजारों पुलिस अभ्यर्थी, जानें मामला
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल हुए हजारों अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल हुए हजारों अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि जुलाई 2023 में जो विज्ञापन बिहार सरकार ने सिपाही भर्ती के लिए जारी किया था, उसमें EWS (Economically Weaker Section) और NCL (Non Creamy Layer) सर्टिफिकेट की मांग नहीं की गई थी, लेकिन अब परीक्षा परिणाम के बाद ये सर्टिफिकेट मांगे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
शंभू बार्डर हंगामा: दिल्ली के लिए निकले किसान वापस लौटे, पढ़िये किसान कब करेंगे दिल्ली कूच
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभ्यर्थियों का कहना है कि जब जुलाई 2023 में सिपाही भर्ती परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया था, तब इसमें स्पष्ट रूप से इन सर्टिफिकेट्स की आवश्यकता का उल्लेख नहीं था। अब, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, CCC (Computer Science Certification) द्वारा अचानक EWS और NCL सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है, जिसको लेकर अभ्यर्थियों में गहरी नाराजगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती, वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
आवेदन के वक्त नहीं मांगे गए थे सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: मस्जिद से हुआ ऐलान, संभल में जो हुआ उसका अफसोस है, अब खोल लीजिए दुकान
इस मुद्दे पर अभ्यर्थियों का कहना है कि जब उन्होंने आवेदन किया था, तब इन सर्टिफिकेट्स की आवश्यकता नहीं थी, तो कई अभ्यर्थियों ने इन्हें बनवाने की आवश्यकता नहीं समझी थी। अब, जब परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और परिणाम घोषित हो गए हैं, तो अचानक ये सर्टिफिकेट मांगे जा रहे हैं, जो कई अभ्यर्थियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है।