Bihar: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर और पोस्टिंग स्थगित, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को शिक्षकों से जुड़े मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को शिक्षकों से जुड़े मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की पूरी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया के लिये सरकार अब शिक्षकों के साथ बैठक करेगी और राय मशवरा लेकर ही कोई नया फैसला लेगी।

यह भी पढ़ें | Sharad Pawar: अजीत पवार को लगा बड़ा झटका, पांच बार के विधायक ने शरद पवार से मिलाया हाथ

नीतीश सरकार पिछले दिनों शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी लेकर आई थी। इस पॉलिसी के आधार पर शिक्षकों से च्वॉइस पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन भी लिए जा रहे थे। लेकिन इश पॉलिसी पर सवाल भी उठाये जा रहे थे और मामला हाई कोर्ट पहुंचा।

सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट ने नीतीश सरकार से राज्य में तबादला नीति को और स्पष्ट करने को कहा।

यह भी पढ़ें | WTC Points Table: भारत को हराकर प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड से आगे निकला न्यूजीलैंड, टीम इंडिया अभी नंबर-1 पर

मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सरकार को तीन सप्ताह का वक्त दिया है। सरकार की ओर से हलफनामा दायर होने के बाद इसपर अंतिम फैसला लिया जायेगा। लेकिन अब नीतीश सरकार ने नई पोस्टिंग और ट्रांसफर नीति को स्थगित कर दिया है।










संबंधित समाचार