Bihar News: बदमाशों ने वकील के बेटे को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

हाजीपुर: देसरी थाना क्षेत्र में उफरौल पावर सबस्टेशन के पास एक युवक को बदमाशों ने आज शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान वकील के बेटे के रूप में हुई है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Murder in Bihar: मधुबनी में युवक की बेरहमी से हत्या; प्राइवेट पार्ट काटा और आंख भी फोड़ी; जानिए पूरा मामला
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने घात लगाकर युवक पर हमला किया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है और बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना आपसी विवाद का परिणाम हो सकता है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार; जांच में जुटी पुलिस
घायल युवक के परिजनों ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।