Bihar: पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों को कानून और पुलिस का कोई भय नहीं है। वह खुलेआम हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं और कानून की धज्जियां उड़ाकर दिनदहाड़े आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हथियारबंद बदमाशों ने सरेआम एक 35 वर्षीय बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
बिहार में लूट का विरोध करने पर फौजी की गोली मारकर की हत्या, एक दिन में दूसरी वारदात से पटना में सनसनी
यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के कत्थक तल शेरशाह रोड की है। जिसमें मृतक की पहचान अरफाबाद कॉलोनी निवासी बालू कारोबारी बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: पटना में भयंकर गोलीकांड, दो गुटों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक प्रहलाद कुमार के पिता बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रहलाद कुमार अपने बेटे और भतीजे को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कत्थक तल के पास हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतक के पिता बैद्यनाथ प्रसाद और उनके भाई सूरज कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में मोहल्ले के ही रहने वाले त्रिलोकी कुमार और उसके साथियों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
सूरज कुमार ने त्रिलोकी कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।