Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के आसार
बिहार में एक बार फिर से मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है। कई जिलों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। जानिए मौसम से जुड़े ताजा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटनाः बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। शनिवार से इसकी शुरुआत होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 अक्टूबर के बीच राज्यों के अधिकतर जिलों में बारिश के साथ बिजली कड़कने की आशंका है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर, 11 जिलों में लाखों लोग प्रभावित
18 अक्टूबर को राज्य के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य हिस्से में प्रायः सभी जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 16 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के एक-दो हिस्सों में बारिश के आसार हैं। 18 अक्टूबर को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिले में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: देश के इन राज्यों में तेज बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा बिहार-यूपी में मौसम का हाल
इस बारिश के बाद अनुमान है कि मौसम में थोड़ी ठंड आएगी जो सुबह शाम गुलाबी ठंड की तरफ ले जाएगा. शुक्रवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर,खगड़िया,पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।