Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर, 11 जिलों में लाखों लोग प्रभावित

डीएन ब्यूरो

लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिहार में एनडीआरएफ की 7 और एसडीआरएफ की 9 टीमें तैनात की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार में बाढ़ की स्थिति (फाइल फोटो)
बिहार में बाढ़ की स्थिति (फाइल फोटो)


पटनाः बारिश के कारण कई जगहों का हाल बेहाल हो गया है। बिहार सहित कई राज्यों में बाढ़ आ गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें | Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार में 11 जिले गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया और मधुबनी बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में बाढ़ से करीब 15 लाख आबादी प्रभावित है। अब तक 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।निचले क्षेत्रों में पानी भरने से सड़क मार्ग खत्म हो गया है। ऐसे में दरभंगा, गोपालगंज के तमाम इलाकों में लोग नाव के सहारे जीवन काट रहे हैं। राज्य में एनडीआरएफ की 7 और एसडीआरएफ की 9 टीमें तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें | Bihar: नीतीश सरकार की पाबंदी के बाद भी बिहार में धड़ल्ले से चल रही शराब की कालाबाजारी, उठ रहे सवाल

इसके अलावा बिहार के कोसी नदी की तेज धारा के कारण सुपौल के डगमारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर नौ स्थित हनुमान मंदिर के समीप सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध शुक्रवार के अहले सुबह टूट गया। इसके कारण नदी की तेज धारा टूटे बांध के बाहर निकल रही है और दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है। यह धारा मुख्य रूप से कुछ ही दूर पर स्थित तिलयुगा नदी में गिर रही है। इससे तिलयुगा नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है।










संबंधित समाचार