मनरेगा पार्क में ब्लाक अधिकारियों ने प्रधान व ग्रामीणों को कराया योगाभ्यास, जानें क्या दिए जरुरी टिप्स

डीएन संवाददाता

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तीसरे दिन सोमवार को सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा रानीपुर में ब्लाक अधिकारियों ने प्रधान व ग्रामीणों को योग कर निरोग रहने का मंत्र दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

योगाभ्यास
योगाभ्यास


सिसवा (महराजगंज): सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा रानीपुर में बने मनरेगा पार्क में सोमवार को एपीओ के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया।

प्रधान, आंगनबाड़ी व ग्रामीणों को योग कराया गया। मुख्य अतिथि एपीओ सौरभ चौधरी ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की राह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल दिशा निर्देशन में आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें हम लोगों की भी पूरी सहभागिता है। स्थानीय स्तर पर मनरेगा पार्क बहुत ही सुंदर और आकर्षक बना हुआ है। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि योग दिवस पर सभी लोग संकल्प लें और प्रतिदिन मनरेगा पार्क में योग करें।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा में ग्राम प्रधान व ब्लाककर्मी के बीच विवाद, 2.95 करोड़ रुपये वापस

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक ग्राम विकास अधिकारी अशोक निगम ने सभी को योग कराया और योग करने के सही ढंग तथा इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस दौरान टीए अशोक दुबे, पंकज द्विवेदी, रानीपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुजारी यादव, जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह, बांकेलाल कुशवाहा, मनोहर साहनी, कन्हैया प्रसाद, जितेंद्र चौधरी, महेंद्र पाल, राम लखन, राम नारायण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बृजमनगंज में प्रधान पर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप










संबंधित समाचार