Sonu Sood: जानिये क्रिसमस के मौके पर सोनू सूद ने किसे बताया 'देश के सांता क्लॉस'
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने क्रिसमस के मौके पर एक ट्वीट किया है। जानियें इस ट्वीट में किसे सोनू सूद ने 'देश के सांता क्लॉस' बताया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
मुंबई: गरीबों के मसीहा कहा जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहते हैं। क्रिसमस के त्योहार पर सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है,जिसमें उन्होंने किसानों का जिक्र किया है।
किसान ... देश के Santa Claus ?
— sonu sood (@SonuSood) December 25, 2020
अपने ट्वीट में सोनू सूद ने किसानों को सांता क्लॉस बताया है। सोनू का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। सोनू सूद किसानों के समर्थन में कई ट्वीट कर चुके हैं। वह शुरू से ही किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Bollywood Buzz: जानिये, राजनीति में एंट्री को लेकर क्या बोले सोनू सूद
बता दें कि अकसर लोग सोनू सूद से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए नजर आते हैं। सबसे अहम बात ये है कि सोनू सूद भी लोगों की मदद के लिए हमेाश तैयार रहते हैं।
हाल ही में आंध्रप्रदेश के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बनाया। इस मंदिर में सोनू सूद की एक मूर्ति भी लगाई गई है। इसमें स्थानीय लोगों ने सोनू सूद की मूर्ति की आरती भी उतारी है।
Don’t deserve this sir.
Humbled? https://t.co/tX5zEbBwbPयह भी पढ़ें | तस्वीरो में देखिये करीना-सैफ से लेकर रणबीर-आलिया तक कौन-कौन हाज़िर रहा कपूर खानदान के क्रिसमस लंच पर
— sonu sood (@SonuSood) December 21, 2020
इस पर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था यह वाकई में मेरे लिए बहुत ज्यादा खुशी की बात है लेकिन मैं ये बता देना चाहता हूं कि ये सब मैं डिजर्व नहीं करता।