बंबई हाई कोर्ट का बड़ा फैसाला, MSHRC के महालक्ष्मी रेसकोर्स से संबंधित मामले की सुनवाई करने पर लगाई रोक

डीएन ब्यूरो

बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग को मध्य मुंबई में 220 एकड़ में फैले महालक्ष्मी रेसकोर्स के पट्टे के नवीनीकरण से संबंधित एक मामले की सुनवाई करने से रोक दिया है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने कहा कि प्रथम दृष्टया वह यह गौर करने में असमर्थ रहा कि आयोग इस तरह के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान कैसे ले सकता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बंबई हाई कोर्ट
बंबई हाई कोर्ट


मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग को मध्य मुंबई में 220 एकड़ में फैले महालक्ष्मी रेसकोर्स के पट्टे के नवीनीकरण से संबंधित एक मामले की सुनवाई करने से रोक दिया है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने कहा कि 'प्रथम दृष्टया वह यह गौर करने में असमर्थ' रहा कि आयोग इस तरह के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान कैसे ले सकता है।

न्यायमूर्ति गौतम पटेल और न्यायमूर्ति नीला गोखले की एक खंडपीठ ने आठ मार्च को यह आदेश पारित किया। पीठ ने 17 फरवरी को पारित आदेश के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश दिया।

यह भी पढ़ें | नवजात का मतलब पूर्ण अवधि और समय पूर्व जन्मे शिशु दोनों से है

आयोग ने एक आदेश में महालक्ष्मी रेसकोर्स के पट्टे के नवीनीकरण से जुड़े तथ्यों को पेश करने में विफल रहने पर राज्य के मुख्य सचिव, नगर निकाय बीएमसी के आयुक्त, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव और अन्य पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।

उच्च न्यायालय की पीठ ने राज्य सरकार की याचिका के अंतिम निस्तारण तक आयोग के समक्ष मामले में आगे की जांच या सुनवाई पर रोक लगा दी।

यह भी पढ़ें | टायर फटना क्या दैवीय घटना है? जानिये बंबई हाई कोर्ट ने क्या कहा

पीठ ने कहा, 'हम प्रथम दृष्टया यह देखने में असमर्थ हैं कि इस तरह की कार्रवाई राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष कैसे हो सकती है या इसे स्वत: कैसे शुरू किया जा सकता था। इसलिए, हम अंतरिम राहत दे रहे हैं।'










संबंधित समाचार