IND vs AUS 1st Test: पर्थ में भारत की बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से मात

डीएन ब्यूरो

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टीम इंडिया के खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ी


सिडनी: टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में संयुक्त टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। 

भारत की ओर से मिले 534 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रन पर सिमट गई और इस तरह भारतीय टीम यह मैच अपनी मुट्ठी में करने में सफल रहा।

ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

टीम इंडिया के लिए यह जीत इस वजह से मायने रखती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ 1977 में मेलबर्न टेस्ट मैच में 222 रनों से जीत हासिल की थी। 

यह भी पढ़ें | U19 Asia Cup 2024: भारत ने खोला जीत का खाता, जापान को 211 रन से दी करारी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया की खराब बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 47 रनों की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। 

भारतीय गेंदबाजों ने तोड़ी कंगारूओं की कमर

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS PM XI Test: भारत के वॉर्म-अप मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा

सीरीज में 1-0 से आगे भारत 

इस जीत के साथ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। ऐसे में भारत को अब डब्लयूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे चार मैचों में से कम से कम 3 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार