IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार वापसी, 83 रन पीछे ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी से कंगारू टीम के छक्के छुड़ाकर रख दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार वापसी की। अपनी पहली पारी में 150 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन दिखाया। जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया को 67 रन के स्कोर पर 7 विकेट चटकाते हुए बैकफुट पर धकेल दिया है।
बुमराह ने झटके 4 विकेट
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके। वहीं हर्षित राणा की झोली में एक विकेट आया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS 1st Test: डेब्यू टेस्ट में छाए हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी, जानें अबतक का अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बुमराह ने कंगारू टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को क्रमश: 8 और 10 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया, जिससे मेजबान टीम का स्कोर 19/3 हो गया।
इसके बाद भारत के डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड को 11 रन पर आउट किया, जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को 6 रन पर आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बुमराह ने 3 रन पर आउट किया। स्टंप्स तक एलेक्स कैरी (19*) और मिचेल स्टार्क (6*) वापिस लौटे। मेजबान टीम अभी भी 83 रन से पीछे चल रही थी।
भारत ने टॉस जीतकर चुनी थी बैटिंग
इससे पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, भारत की बल्लेबाजी काफी खराब रही और टीम के खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जिसके चलते भारतीय टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर ने अपने ही विभाग पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
नितीश कुमार रेड्डी 59 गेंदों पर 41 रन बनाकर मेहमान टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए।
मेजबान टीम की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4/29 के आंकड़े के साथ गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले।
WTC फाइनल के लिए जीत जरूरी
भारत को लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज के चार मैचों में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट में जरूरी हो जाता है कि यह शुरुआती मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड के हाथों मिली सीरीज में हार से उभरा जाए।