IND vs AUS PM XI Test: भारत के वॉर्म-अप मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा

डीएन ब्यूरो

प्राइम मिनिस्टर इलेवन और भारत के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया


कैनबरा: प्राइम मिनिस्टर इलेवन और भारत के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में अब दोनों टीमें रविवार को 50-50 ओवर का मैच खेलेंगी। 

टीम की तैयारियों में डाला खलल

यह भी पढ़ें | U19 Asia Cup 2024: भारत ने खोला जीत का खाता, जापान को 211 रन से दी करारी शिकस्त

मैदान में आधी रात से लगातार हो रही बारिश से न सिर्फ पहला दिन का खेल मौसम की भेंट चढ़ गया, बल्कि इसके कारण अब एडिलेड टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं। 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020 में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया महज 36 रनों पर ढे़र हो गई थी। ऐसे में दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले खेले जाने वाला यह प्रैक्टिस मैच टीम इंडिया के नजरिए से काफी मायने रखता है। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को मिली जीत से रोहित शर्मा एंड कंपनी का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। हालांकि, टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी ओर एडिलेड टेस्ट को जीतकर 2020 पिंक बॉल टेस्ट की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। 










संबंधित समाचार