ओडिशा: स्वदेशी क्रूज मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण
ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र से आज डीआरडीओ ने भारत-रूस के साझा उपक्रम से तैयार की गयी स्वदेशी क्रूज मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण किया। पूरी खबर..
ओडिशा: भारतीय वैज्ञानिकों ने सोमवार को ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र से स्वदेशी क्रूज मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल भारत-रूस के साझा उपक्रम से तैयार की गयी है। इस सफल परीक्षण के लिए देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
ब्रह्मोस' मिसाइल की लंबाई 8.4 मीटर जबकि चोड़ाई 0.6 मीटर और वजन 3 हजार किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें |
APJ Abdul Kalam: डॉ. कलाम के वो पांच आविष्कार जिन्होंने बदल दी थी देश की तस्वीर
बता दें कि ब्रह्मोस पहली ऐसी भारतीय मिसाइल है, जिसकी कार्यअवधि 10 से 15 साल तक बढ़ा दी गई है। यह सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल आवाज की गति से भी 2.8 गुना तेज जाने की क्षमता रखती है। इससे पहले राजस्थान के पोखरण में इसी साल 22 मार्च को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण किया गया था।