मकान के नामांतरण के लिए 55 हजार की रिश्वत, नगरपालिका कर्मचारी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नगरपालिका के एक कर्मचारी को एक मकान का नामांतरण करने के एवज में 55,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ग्वालियर: लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नगरपालिका के एक कर्मचारी को एक मकान का नामांतरण करने के एवज में 55,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 26 अप्रैल को भिंड निवासी विपिन जैन ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को शिकायत की थी कि भिंड नगरपालिका का एक कर्मचारी अजय राजावत मकान का नामांतरण करने के एवज में उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
सिंह के अनुसार, जांच के दौरान यह शिकायत सही पाई गई।
यह भी पढ़ें |
रिश्वत लेने के आरोप में नपे दो पुलिस अधिकारी, इस तरह हुए गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
उन्होंने कहा कि जैन ने इस कर्मचारी से 55,000 रुपये रिश्वत का सौदा तय कर लिया, जिसके बाद शुक्रवार को लोकायुक्त की एक टीम भिंड पहुंची और नगरपालिका कार्यालय में जैसे ही जैन ने कर्मचारी राजावत को रिश्वत की रकम दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।
सिंह ने बताया कि राजावत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में आगे की जांच जारी है।