महराजगंज: BSA ने बिना मान्यता प्राप्त चल रहे दो प्राइवेट स्कूलों को कराया बंद, कई विद्यालय संचालकों में मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

BSA की कर्रवाई से प्राइवेट स्कूलों के संचालकों में हड़कंप
BSA की कर्रवाई से प्राइवेट स्कूलों के संचालकों में हड़कंप


महराजगंज: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरूवार को अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। स्थानीय बृजमनगंज क्षेत्र में दो प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है।

बृजमनगंज क्षेत्र में पुरुषोत्तम दास चिल्ड्रेन एकेडमी और न्यू सिटी मांटेंसरी स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने दोनों स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें | 11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को बुलाया गया थाने में, चर्चाओं का बाजार गर्म

बीएसए की सख्त कार्यवाही से जनपद के कई स्कूलों के संचालकों में भारी हड़कंप मचा हुआ है।

BSA ने कहा कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे जनपद के विद्यालयों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: तालाब मे डूबने से 22 साल के युवक की मौत, लोगों का यह प्रयास भी नहीं आ सका काम










संबंधित समाचार