महराजगंज: शिक्षिका ने लेखाकार पर लगाया छेड़खानी का आरोप, डीएम को शिकायती पत्र, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में स्थित एक आवासीय बालिका विद्यालय की एक शिक्षिका ने लेखाकार पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय


महराजगंज: जिले के एक विद्यालय की एक शिक्षिका ने लेखाकार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से पत्र के माध्यम से की है। मामला निचलौल क्षेत्र का है।

शिकायत पत्र में शिक्षिका ने न्याय दिलाने की बात कही और कहा कि उचित न्याय नहीं मिलेगा तो वह अपने आत्म सम्मान को बचाने के लिए पद से इस्तीफा देने पर मजबूर हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: घर में सो रही दो सगी बहनें आईं आकाशीय बिजली की चपेट में

शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीएसए ने दोनों पक्षों से स्पष्टीकरण की मांग की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लाइसेंस मांगने में अव्‍वल प्रधानों को चाहिए विभागों में हस्‍तक्षेप का अधिकार

शिक्षिका ने लगाए ये आरोप

दूसरे जिले की रहने वाली शिक्षिका जनपद में एक आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत हैं। शिक्षिका ने शिकायत करते हुए पत्र में लिखा कि लेखाकार ने पहले रहने के लिए कमरा दिलाने की बात कही। उसकी बात न मान कर वह विद्यालय परिसर में रहने लगी। इसके बाद लेखाकार ने वार्डन पर दबाव बनवा कर विद्यालय परिसर छोड़ने के लिए मजबूर किया तो वह निचलौल कस्बे में किराया पर कमरा लेकर रहने लगी।

अन्य महिला स्टाफ के साथ भी छेड़खाड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया है कि वह लेखाकार पैदल स्कूल जाते समय गाड़ी रोककर छेड़ता है। स्कूल की अन्य महिला स्टाफ के साथ भी उसका यही रवैया है।

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj: जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, दो के बजाए एक ही शिफ्ट में खुलेगी दुकान

बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण

बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच का आदेश मिलते ही दोनों पक्षों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। फिलहाल शिक्षिका कुछ दिनों से छुट्टी पर है। मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार