Budget 2024: बजट को लेकर मायावती का केंद्र पर हमला, जानिए क्या कहा
बसपा की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अंतरिम बजट को जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला बजट करार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![बसपा की अध्यक्ष मुख्यमंत्री मायावती](https://static.dynamitenews.com/images/2024/02/01/budget-2024-bjata-ka-lkara-mayavata-ka-kathara-para-hamal-janae-kaya-kaha/65bb9dcbdeeb7.jpg)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को पेश किये गये अंतरिम बजट को जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला बजट करार दिया है।
यह भी पढ़ें: मायावती ने भी की भारत रत्न देने की मांग, जानिए किसके लिए?
बसपा प्रमुख ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ''केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर है और चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा है। देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी एवं बढ़ती हुई महंगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय है।''
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बलिया गोलीकांड पर मायावती का सीएम योगी पर हमला, उठाए कई सवाल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने कहा, ''इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था एवं विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहां के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता।''
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को लगातार अपना छठा बजट पेश किया।
यह भी पढ़ें: बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, जानिये पूरा अपडेट
यह भी पढ़ें |
जन्मदिन पर मायावती ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देश की स्थिति को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
सीतारमण ने चुनाव से पहले बजट पेश किया जो तकनीकी रूप से अप्रैल में शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए केंद्र सरकार के आवश्यक खर्च को पूरा करने के लिए लेखानुदान है। इसे अंतरिम बजट के रूप में जाना जाता है।