गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, कई स्थानों पर ध्वस्त किए अवैध निर्माण

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कार्रवाई लगातार जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद में चला बुलडोजर
गाजियाबाद में चला बुलडोजर


गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की प्रवर्तन जोन चार की टीम ने सोमवार को हरनंदी नदी (Harnandi River) के डूब क्षेत्र और अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण (Illegal Construction) को ध्वस्त किया। जीडीए प्रवर्तन जोन चार की टीम ने डूब क्षेत्र में करीब 20 प्लॉट की अवैध बाउंड्री, बिल्डर का अवैध कार्यालय बुलडोजर (Bulldozer) चलाते हुए उसे ध्वस्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवर्तन टीम ने न्यू पंचवटी कॉलोनी, शास्त्रीनगर, हरसांव, प्रताप विहार में भी कार्रवाई की। प्लॉट बाउंड्रीवाल के अलावा अन्य अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। न्यू पंचवटी के खसरा संख्या 67 पर भूखंड संख्या 303, 304 व 305 पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, 27 बीघे जमीन कराई जा रही कब्जा मुक्त

पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

हरसांव के खसरा संख्या 687 को ध्वस्त, प्रताप विहार सेक्टर 11 के भवन संख्या जी-28, महेंद्रा एन्क्लेव के डी-25 को सील कर दिया है। यह कार्रवाई प्रवर्तन दल सचल दस्ता के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद में बेखौफ हुए बदमाश, बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली

दिवाली बाद इंदिरापुरम से हटेगा अवैध कब्जा

इसके अलावा नगर निगम ने दिवाली के बाद इंदिरापुरम में ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराने के लिए चिन्हित किया है। अधिकारियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा।










संबंधित समाचार