Crime in Delhi: चिकित्सक के घर के बाहर दिनदहाड़े चली गोलियां, सीसीटीवी में कैद हुआ सारा कारनामा, दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

डीएन ब्यूरो

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में एक ‘हिप्नोथेरेपिस्ट’ (सम्मोहन चिकित्सक) के घर के बाहर दो लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हिप्नोथेरेपिस्ट के घर पर चली गोलियां
हिप्नोथेरेपिस्ट के घर पर चली गोलियां


नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में एक ‘हिप्नोथेरेपिस्ट’ (सम्मोहन चिकित्सक) के घर के बाहर दो लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे सोहेल सिद्दीकी के घर के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली। सिद्दीकी वहां किराए पर रहता है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में दिनदहाड़े बैंक में लूट, गन पॉइंट पर की लाखों की लूट

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पहली मंजिल पर स्थित सिद्दीकी के फ्लैट के दरवाजे पर दो गोलियां चलाई गईं और इमारत के भूतल पर एक मकान की खिड़की पर तीन गोलियां चलाई गईं।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि दो लोग पैदल आए और पहली मंजिल पर चढ़ गए। उन्होंने एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया तो उनमें से एक ने दरवाजे पर दो गोलियां चलाईं और फिर भूतल पर चले गए।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि भूतल पर भी उन्होंने गोलियां चलाईं और रेलवे अंडरपास से भोगल बाजार की ओर भाग गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।










संबंधित समाचार