फतेहपुर जिले में दबंगों का आतंक, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के पोजेपुर कोड़ा, जहानाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। फिर से दबंगो ने लोगों को यहां परेशान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई
पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई


फतेहपुर: जनपद  के जहानाबाद के पोजेपुर कोड़ा में दबंगों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि स्थानीय लोग अपने हक के लिए परेशान हो गए हैं। ताजा मामला पीड़ित आशुतोष गुप्ता से जुड़ा है, जिसने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जयकरण सिंह नाम के व्यक्ति ने उनकी दुकान किराए पर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद उसने दुकान के साथ-साथ उसके पीछे की करोड़ों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया। जब आशुतोष ने इसका विरोध किया तो जयकरण के बेटे शिवम सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

आशुतोष गुप्ता के मुताबिक उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय पुलिस की लापरवाही और दबंगों के प्रभाव के चलते उनका दुस्साहस और भी बढ़ गया है, जिससे इलाके में डर और भय का माहौल बना हुआ है।

पीड़ित ने बताया कि बार-बार पुलिस के पास जाने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिल रहा है। वह चाहते हैं कि मामले की गहनता से जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि उसे न्याय मिलेगा। इस मामले ने फतेहपुर जिले में दबंगों के बढ़ते हौसले और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में गुंडों की जमात, पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों के छूट रहे पसीने










संबंधित समाचार