Bureaucracy: यूपी में 7 IPS और 20 PPS अधिकारियों के तबादले, यहां मिली नई तैनाती

डीएन ब्यूरो

यूपी में आजकल पुलिस महकमे में ताबतड़तोड़ तबादले का दौर जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में आईपीएस के तबादले
यूपी में आईपीएस के तबादले


लखनऊ: यूपी में पुलिस प्रशासन में फेरबदल का सिलसिला जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस- पीपीएस तक के अफसरों को नई जिम्मेदारी मिल रही है। गुरुवार की सुबह सात और आईपीएस और 20 पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसके पहले बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कानपुर और लखनऊ कमिश्नरेट में ये बड़ा फेरबदल किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी।

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार

इन आईएएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती

तबादला सूची के अनुसार उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है। पहले वह पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध में थे। आईपीएस विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर बनाया है पहले वह पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर तैनात थे। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: यूपी के 89 PCS अधिकारियों को नये साल पर बड़ा तोहफा, इन IPS का होगा प्रमोशन, चेक करें ल‍िस्‍ट

वहीं आईपीएस अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ बनाया गया है इसके पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर कार्यरत थे। आईपीएस बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी मिली है। इसके पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट थे।  

आईपीएस प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी बनाया गया इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय पर तैनात थे। इसी तरह आईपीएस एसम कासिम को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में कार्यरत थे। 

आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिदेशक लखनऊ का जिम्मा सौंपा गया। इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर थे। 

ट्रांसफर सूची

बता दें कि बुधवार को शासन ने एएसपी रैंक के 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: 4 IAS और 6 PCS अफसरों के यूपी में तबादले

पीपीएस अधिकारियों की तबादला सूची-

पीपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

 










संबंधित समाचार