गाजियाबाद में जबरन धर्मांतरण के आरोप में मौलवी समेत दो लोगों पर मामला दर्ज
गाजियाबाद में एक स्थानीय निवासी ने यहां एक मस्जिद के मौलवी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने बेटे का गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।
गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक स्थानीय निवासी ने यहां एक मस्जिद के मौलवी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने बेटे का गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता पिता ने आरोप लगाया कि उसका बेटा एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए मुंबई के एक व्यक्ति के संपर्क में आया जिसके बाद उसका झुकाव इस्लाम की ओर बढ़ गया।
उन्होंने बताया कि पिता के पूछने पर लड़के ने कबूल किया कि ऑनलाइन गेमिंग के दौरान मुंबई निवासी बद्दो से प्रभावित होकर उसने इस्लाम धर्म कबूल किया है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: धर्मांतरण कराने के प्रयास के आरोप में पादरी समेत तीन गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शिकायतकर्ता ने एक मस्जिद के मौलवी को भी दूसरे आरोपी के रूप में नामजद किया है जहां लड़का कथित तौर पर अक्सर नमाज पढ़ने जाता था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के चार आरोपी गिरफ्तार