शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में एक विधवा को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने और धर्मांतरण कराने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

यौन शोषण (फाइल)
यौन शोषण (फाइल)


गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में एक विधवा को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने और धर्मांतरण कराने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विवेक सिंह ने बताया कि लोनी थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद उसकी अंकित गुज्जर नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी।

शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह उससे शादी करेगा और यह झांसा देकर वह उसके साथ ‘लिव-इन’ में रहने लगा था तथा वह उसका अक्सर यौन शोषण करता था।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: धर्मांतरण कराने के प्रयास के आरोप में पादरी समेत तीन गिरफ्तार

सिंह के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया है कि बाद में उसे पता चला कि अंकित गुज्जर का असली नाम सलमान है तथा यह राज़ खुलने पर सलमान ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की।

महिला का आरोप है कि सलमान उस पर बुर्का पहनने का दबाव डालता था और जब महिला ने सलमान को मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी तो वह घर से भाग गया।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोप लगाने वाली महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के चार आरोपी गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार