14 नामजद व 200 अज्ञात पर केस दर्ज, जानिये क्यों अलीगढ़ में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर गहराया विवाद
अलीगढ़ के इब्राहिमपुर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद बढ़ गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अलीगढ़: जनपद के इब्राहिमपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर बिना अनुमति के डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में पुलिस ने 14 नामजद व 150-200 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दो दिन पहले गांव के बघेल समाज के लोगों ने सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण शुरू किया था। उसे अनुसूचित जाति के लोगों ने शिकायत करके रुकवा दिया था। वहीं, रविवार रात को अनुसूचित जाति के लोगों ने सरकारी जमीन के अन्य स्थान पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी।
यह भी पढ़ें |
Pilibhit Encounter: SP पीलीभीत समेत एनकाउंटर में शामिल टीम के हथियार कब्जे में लिए
मंदिर पक्ष प्रतिमा हटाने की मांग परत अड़ा
मंदिर निर्माण कराने वाला पक्ष प्रतिमा हटाने की मांग पर अड़ गया। इसे लेकर सोमवार को दिनभर हंगामा हुआ। प्रतिमा लगाने वाला पक्ष प्रतिमा के पास ही डेरा डाले हुए है। तनाव को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल, सीओ व प्रशासनिक अधिकारी गांव में मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
औरैया में युवती के साथ Gangrape, क्षुब्ध होकर युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर
प्रतिमा हटाने को लेकर लोगों से वार्ता की जा रही है। इधर, लेखपाल दीपिका वार्ष्णेय की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने पूर्व प्रधान छत्रपाल, मौजूदा प्रधान आशा लोधी व उनके पति निर्देश लोधी को हिरासत में ले लिया है।