सीबीआई ने छह साल से फरार 22 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक से 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लगभग छह साल से फरार एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई (फाइल)
सीबीआई (फाइल)


नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक से 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लगभग छह साल से फरार एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नोएडा में स्थित कंपनी आर.वी. कंट्रोल्स के निदेशकों में से एक विनोद कुमार शर्मा 2014 में बैंक की नोएडा सेक्टर-27 स्थित शाखा से लिए गए कर्ज को न चुका पाने का आरोपी है।

सीबीआई ने इस मामले में 23 मार्च 2015 को प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष अदालत ने कंपनी में एक और निदेशक शर्मा की पत्नी कांता शर्मा को 2016 में दोषी पाया था जबकि 20 दिसंबर 2016 को शर्मा को भगोड़ा घोषित किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि फरार होने के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए शर्मा बार-बार अपना घर बदलता रहता था।

हाल में सीबीआई को उसके ठिकाने के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद व्यापक निगरानी जाल बिछाकर उसकी आवाजाही पर नजर रखी गई। आखिरकार नोएडा सेक्टर-16 के बाजार से उसे गिरफ्तार करके एजेंसी के मुख्यालय ले जाया गया।

यह भी पढ़ें | सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में फिल्म निर्माता बंटी वालिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

पूछताछ के दौरान एजेंसी को पता चला कि शर्मा ने कथित तौर पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कई धोखाधड़ी की हैं और दोनों राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

सीबीआई शनिवार को उसे गाजियाबाद में एक विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी।

 










संबंधित समाचार