CBSE Board Exams 2021: बोर्ड के छात्रों को मिली राहत, शिक्षा मंत्री ने कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

साल 2021 में CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों को शिक्षामंत्री की तरफ से बढ़ी राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक


नई दिल्लीः इस साल कोरोना के कारण सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। जिसकी वजह से साल 2021 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

गुरुवार को छात्रों और अभिभावकों को एक लाइव सेशन में संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि परीक्षाएं मार्च में ही हों, ऐसा जरूरी नहीं है। परिस्थितयों के अनुसार परीक्षा की डेट्स पर फैसला लिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय अप्रैल या उसके बाद भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजि‍त करा सकता है। 

यह भी पढ़ें | विश्व में कोरोना वायरस के 20,600 से अधिक मामले: डब्ल्यूएचओ

शिक्षामंत्री ने छात्रों को आश्‍वासन दिया है कि परीक्षा की तैयारी के समय पर्याप्‍त दिया जाएगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि एग्‍जाम डेट्स की घोषणा के समय इस बात का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा कि NTA की किसी भी प्रवेश परीक्षा की डेट प्रैक्टिकल एग्‍जाम्स की डेट के साथ क्‍लैश न हों। परीक्षाएं इस वर्ष घटे हुए सिलेबस पर आयोजित की जानी हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि- वर्ष 2021 CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE पाठ्यक्रम में 30% कम किया गया है। NEET और JEE की परीक्षा हमने समय पर करवाया, हमने किसी का साल खराब नहीं होने दिया। पिछले वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष NEET की परीक्षा में 5.14% से अधिक बच्चों ने पंजीकरण करवाया।

यह भी पढ़ें | दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश में छाया अव्यवस्था ओर घोर निराशा का आलम, जानिए क्यों










संबंधित समाचार