केंद्र ने सीबीआई में तीन नए पुलिस अधीक्षकों को नियुक्ति दी
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी गगनदीप सिंगला, सी. कलाइचेलवन और गौरव अभिजीत दिलीप को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी गगनदीप सिंगला, सी. कलाइचेलवन और गौरव अभिजीत दिलीप को मंगलवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें |
केंद्र ने सीबीआई में एक डीआईजी और चार एसपी नियुक्त किये
सिंगला, राजस्थान कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जबकि कलाइचेलवन तमिलनाडु कैडर के 2012 बैच के अधिकारी हैं। वहीं दिलीप असम-मेघालय कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें |
केंद्र को संजीवनी क्रेडिट सहकारी समिति के मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया कि तीन अधिकारियों को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में नियुक्त किया गया है।