Central Bureau of Investigation: सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में सैन्य अभियंता सेवा के अधिकारी को गिरफ्तार किया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बकाया बिल के भुगतान को मंजूरी देने के लिए 1.10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बकाया बिल के भुगतान को मंजूरी देने के लिए 1.10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक सहायक गैरीसन अभियंता (संविदा) नरेंद्र कुमार राय के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नरेंद्र पर आरोप था कि उन्होंने बकाया बिल को पास करने और पहले की निविदाओं के विस्तार के लिए कथित तौर पर 1.60 लाख रुपये की मांग की थी। नरेंद्र कुमार राय राजस्थान के कोटा में एमईएस के कार्यालय में गैरीसन अभियंता के पद पर तैनात थे।
अधिकारियों ने कहा कि शिकायतकर्ता एक ठेकेदार ने इस मामले को लेकर सीबीआई से संपर्क किया था। सीबीआई ने शिकायत में किए गए दावों के विस्तृत सत्यापन के बाद जाल बिछाया।
यह भी पढ़ें |
सीबीआई ने ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित सात लोगों को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत/अनुचित लाभ के रूप में 1.10 लाख रुपये की मांग करते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। कोटा और गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में अभियुक्त के कार्यालय और आवासीय परिसर में तलाशी ली गई जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। ’’