ED Raid in Chhattisgarh: भूपेश बघेल के ठिकानों पर ED की रेड, 15 जगहों पर तलाशी
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सोमवार सुबह छापेमारी की बड़ी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर ईडी ने शिकंजा कसा है। ED ने सुबह-सुबह उनके घर पर छापेमारी की। उनके बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि ईडी का 14 लोकेशन पर तलाशी अभियान चल रहा है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले के सिलसिले में की गई।
जानकारी के अनुसार यह छापेमारी भूपेश बघेल के भिलाई के पदमनगर स्थित घर पर हुई है। ईडी की टीम भूपेश बघेल से अभी पूछताछ कर रही है। जानकारी मिलते ही उनके आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चिट्ठी, पढिये पत्र.. क्या लिखा उन्होंने
प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में संलिप्ता को लेकर उनके यहां छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का नाम सामने आया था।
ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने कहा कि कोर्ट ने केस बंद कर दिया, इसलिए ED मेरे घर में घुस गई। इस षड़यंत्र से कांग्रेस को पंजाब में रोकने का विफल प्रयास हो रहा है।
बता दें कि इस मामले में ईडी पहले भी कई बड़े एक्शन ले चुकी है। इससे पहले जांच एजेंसी ने मई 2024 में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर समेत कई आरोपियों की लगभग 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था, जिसकी कीमत 205.49 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें |
ईडी मुझे शराब घोटाले में फंसाने की कोशिश कर रही है
खबर अपडेट हो रही है...