Chhoti Diwali: छोटी दिवाली आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

डीएन ब्यूरो

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस बार छोटी दिवाली 30 अक्टूबर को है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छोटी दीपावली आज
छोटी दीपावली आज


नई दिल्ली: देश में त्योहारों (Festival) का महीना चल रहा है। आज बुधवार को छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) मनाई जा रही है। यह पर्व दिवाली से एक दिन पहले मनाया (Celebrated) जाता है। इस दिन भी दीपक (Lighting lamps) जलाने की परंपरा है। छोटी दिवाली के दिन यमराज (Yamraj) की भी पूजा की जाती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन घर में 12 दीये जलाए जाते हैं और इस दिन हनुमान जंयती भी मनाई जाती है। छोटी दिवाली के दिन श्रीकृष्ण की उपासना भी की जाती है क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था। इस दिन यमराज की पूजा कर अकाल मृत्यु से मुक्ति और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जाती है। 

छोटी दिवाली पर शुभ मुहूर्त 
चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 30 अक्टूबर यानी आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से होगी और चतुर्दशी तिथि का समापन 31 अक्टूबर को दिन में 3 बजकर 52 मिनट पर होगा। इस दिन अभ्यांग स्नान मुहूर्त 30 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 20 मिनट से लेकर 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।  

यह भी पढ़ें | Diwali Laxmi Puja: दीवाली पर कितने बजे घर आती है मां लक्ष्मी, जानिए पूजन विधि

छोटी दिवाली पूजन विधि
छोटी दिवाली से पहले कार्तिक कृष्ण पक्ष की अहोई अष्टमी के दिन एक लोटे में पानी भरकर रखा जाता है। नरक चतुर्दशी के दिन इस लोटे का जल नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करने की परंपरा है। मान्यता है कि ऐसा करने से नरक के भय से मुक्ति मिलती है। स्नान के बाद दक्षिण दिशा की ओर हाथ जोड़कर यमराज से प्रार्थना करें। ऐसा करने से मनुष्य द्वारा साल भर किए गए पापों का नाश हो जाता है।

इस दिन यमराज के निमित्त तेल का दीया घर के मुख्य द्वार से बाहर की ओर लगाएं। नरक चतुर्दशी के दिन शाम के समय सभी देवताओं की पूजन के बाद तेल के दीपक जलाकर घर की चौखट के दोनों ओर, घर के बाहर व कार्य स्थल के प्रवेश द्वार पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी सदैव घर में निवास करती हैं।

इस दिन निशीथ काल में घर से बेकार का सामान फेंक देना चाहिए। मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के अगले दिन दीपावली पर लक्ष्मी जी घर में प्रवेश करती है, इसलिए गंदगी को घर से निकाल देना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Bhai Dooj: जानिए भाई दूज का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार