Almora News: अल्मोड़ा में विकास की गति तेज, CM धामी ने धार्मिक पर्यटन को दी नई दिशा
सीएम धामी ने उत्तराखंड़ के अल्मोड़ा जिले को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम धामी के इस पहल से धार्मिक पर्यटन को विकास की गति मिलेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक अग्निरी मंदिर में शुक्रवार को चैत्र अष्टमी मेले का धूमधाम से उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का उद्घाटन करते हुए न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान किया बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। मुख्यमंत्री ने मेले के आयोजन के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिससे आयोजकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटन को मजबूत करने के लिए 'मानसखंड मंदिर माला मिशन' के तहत व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य कुमाऊं क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों को एक सर्किट में जोड़कर उन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना है।
सामाजिक-आर्थिक विकास में आएगी तेजी
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड के इतिहास से जुड़ी रोचक जानकारी, पारंपरिक व्यंजनों से लेकर ये चीजें है फेमस
उन्होंने यह भी घोषणा की कि चौखुटिया क्षेत्र के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर नवगढ़ी, भैरव मंदिर पांडुखाल और मां नंदा देवी कोटियाताल को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चौखुटिया क्षेत्र में 28 नई सड़कें स्वीकृत की गई हैं, जिससे क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा और सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी आएगी।
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस भव्य कार्यक्रम में रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, प्रभारी शिव सिंह बिष्ट, राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट, पलायन रोकथाम आयोग के सदस्य अनिल साही, विकासखंड प्रशासक किरन बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष रेवती देवी, चैत्र अष्टमी मेला समिति के अध्यक्ष कुलदीप बिष्ट, अगनेरी मेला समिति के अध्यक्ष दयाल सिंह, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, एसएसपी देवेंद्र पिंचा और सीडीओ दिवेश शाशनी समेत कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में बदले 15 स्थानों के नाम, जानिये क्या है आपके शहर का नया नाम
पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास
मुख्यमंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में उनका स्वागत किया तथा मंदिर परिसर में भक्ति और सांस्कृतिक गतिविधियां जोरों पर रहीं। यह मेला न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और भविष्य की संभावनाओं को मजबूत करने का माध्यम भी बन रहा है।