सीएम योगी ने महराजगंज को दीपावली पर दिये ये बड़े तोहफे, जानिये 940 करोड़ की परियोजनाओं के बारे में
महराजगंज जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को दीवाली का उपहार देते हुए 940 करोड़ की 505 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन शुक्रवार की सुबह 11 बजे चौक बाजार स्थित दिग्विजयनाथ कन्या इंटर कालेज पर बने हैलीपैड पर हुआ। इसके बाद सीएम नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउददेशीय इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने योगीराज गंभीरनाथ की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
इसके उपरांत नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया गया। प्राचीन गोरखनाथ मंदिर पर सीम ने पूजा अर्चना की। प्राथमिक विद्यालय चौक का निरीक्षण कर उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उन्हें टाफियां वितरित कीं। महंत अवेद्यनाथ डिग्री कालेज पहुंचकर शिक्षकों की समस्याओं को भी सुनी। यहां पर वे करीब 45 मिनट तक रहे।
सीएम योगी ने सोनाडी देवी मंदिर पहुंचकर पर्यटन विकास कार्यों का जायजा लिया। इन कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी सीधे केएमसी मेडिकल कालेज महराजगंज परिसर पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया। शाम चार बजे सीएम का हेलीकाप्टर आयुष विश्वविद्यालय बांस स्थान गोरखपुर के लिए रवाना हो गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी का आगमन, जानिये पूरा व्यस्त कार्यक्रम
इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निचलौल में 132/33 केवीए विद्युत उपकेंद्र, सेमरा उर्फ कम्हरिया संपर्क मार्ग, एनएच 730 भैंसा पुल से धरमपुर संपर्क मार्ग, भैंसी-अमवा टोला संपर्क मार्ग, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल, ड्रग वेयर हाउस, ऊपरी देवरिया शाखा स्थित 8 क्रास रेग्युलेटर एवं फाल के डाउन स्टीम में सुरक्षात्मक कार्य, सिंचाई खंड प्रथम एवं द्वितीय के कार्यालय भवन, अधिशासी अभियंता आवास एवं बेलदार कवार्टर, रोहिन के बाएं तट स्थित राजगढ़ माता मंदिर एवं जगपुर सलामतगढ़ ग्रामसमूह का बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, फरेंदा में राजकीय आईटीआई, महराजगंज एवं नौतनवा राजकीय आईटीआई में आधुनिक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष, आनंदनगर में 220/132/33 केवीए विद्युत उपकेंद्र, एसएच 129ए के फरेंदा-बृजमनगंज-लोटन मोहाना मार्ग का चौड़ीकरण व सुदढीकरण, लेहरा से पुरंदरपुर पकडडीहा वाया बैसार मार्ग, राप्ती के बाएं तट स्थित बेलसर-रिंगौली तटबंध का कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण किया।
इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सिसवा-हेवली-सिंदुरिया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदढीकरण, मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के बाएं-दाएं बैंक के आंतरिक स्लोप का पुनरूद्धार कार्य, निचलौल एवं नौतनवा में नेताजी सुबाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, सोहगीबरवा वन्य जीव एवं पक्षी विहार का पर्यटन विकास कार्य, हरपुर तिवारी में 33/11 केवी 1 गुने 5 एमवीए विद्युत उपकेंद्र, जनपद मुख्यालय पर आडिटोरियम, लेहरा देवी मंदिर का पर्यटन विकास कार्य, नौतनवा अग्निशमन केंद्र के आवासीय व अनावासीय भवन, पैसिया-नईकोट-अडडा बाजार-मोगलहा-एकसडवा मार्ग का चौड़ीकरण व सुद्धढीकरण, देवदेह ब्लाक स्थित प्राचीन झील एवं देवस्थल का इको पर्यटन विकास कार्य, सोनवल नाले पर स्पान, आरसीसी लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग का शिलान्यास किया गया।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के रहे इंतजाम
मुख्यमंत्री के आने से पूर्व और पांच घंटे तक जनपद के सभी प्रवेश द्वार वाले रास्तों पर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। भारी पुलिस बल के अतिरिक्त सादे यूनिफार्म में भी पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए मुस्तैद दिखाई दिए। अग्निसुरक्षा के भी खास प्रबंध किए गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सीएम योगी का आगमन शुक्रवार को, जानिये पूरा कार्यक्रम
राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा समस्त विधायक, सांसद आदि नेतागण भी कार्यक्रम में शामिल रहे।