भटक कर दूसरे गांव पहुंची मानसिक रूप से कमजोर किशोरी को चाइल्ड लाइन ने परिजनों को सौंपा
जिले के सिसवा कस्बे में एक घर से मानसिक रूप से कमजोर किशोरी घर से कहीं निकल गई। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। हालांकि चाइल्ड लाइन को किशोरी किसी दूसरे गांव में घूमते दिखी तो उसे परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया।
सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के सिसवा कस्बे में एक घर से मानसिक रूप से कमजोर किशोरी घर से कहीं निकल गई। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। हालांकि चाइल्ड लाइन को किशोरी किसी दूसरे गांव में घूमते दिखी तो उसे परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गन्ना पर्ची के लिए वसूली पर आक्रोशित किसानों का हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
महराजगंज के सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर दो निवासी 14 वर्षीया मनीषा पुत्री विनोद मानसिक रूप से कमजोर है। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे वह घर से बिना किसी को बताए बाहर निकल गई। घर पर उसे न देखकर परिजनों ने काफी खोजबीन की।
यह भी पढ़ें: पहली बारिश में रास्ते बने तालाब, वाहन छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सुरक्षा की चौकस व्यवस्था के लिए व्यापारियों ने की बैठक
वहीं एक दूसरे गांव बीजापार के मुहम्मदपुर टोले में एक किशोरी को गांव के लोगों ने घूमते हुए देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 1098 पर चाइल्ड लाइन को इस संबंध में अवगत कराया। जिस पर चाइल्ड लाइन की समन्वयक शुचिता और टीम मेंबर पिंटू कुमार किशोरी को सिसवा चौकी में लेकर आए।
किशोरी की पहचान मनीषा के रूप में ही हुई। बाद में चाइल्ड लाइन ने मनीषा को पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल 5 में से एक की मौत, कार-ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई थी टक्कर