भारत का दुश्मन पाकिस्तान नहीं, चीन है: मुलायम
मुलायम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि चीन ने एटम बम पाकिस्तानी जमीन में गाड़ दिए हैं और भारत पर हमले कि तैयारी कर रहा है। भारत को चीन से सतर्क रहना चाहिए।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में चीन के साथ हुए विवाद का मुद्दा उठाया। लोकसभा में चीन के प्रति अपना मुद्दा रखते हुए मुलायम ने कहा कि भारत का दुश्मन पाकिस्तान नहीं, बल्कि चीन है। वह भारत के खिलाफ षडयंत्र रच रहा है और उसने पाकिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: पीएम बनने की न मुझमें क्षमता है और न ही इच्छा: नीतीश कुमार
यह भी पढ़ें |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: भारत और चीन, सीमा पर शांति के लिए प्रतिबद्ध
मुलायम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि चीन ने एटम बम पाकिस्तानी जमीन में गाड़ दिए हैं और भारत पर हमले कि तैयारी कर रहा है। भारत को चीन से सतर्क रहना चाहिए। चीन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमें नहीं पता कि सरकार के पास यह सूचना है या नहीं। आगे मुलायम ने कहा कि चीन, सिक्किम और भूटान पर कब्जे की साजिश रच रहा है। वह भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें: पी. चिदंबरम: GST की अधिकतम दर 18 फीसदी होनी चाहिए
यह भी पढ़ें |
ब्रिटिश संसद: गिलगित-बाल्टिस्तान पर सिर्फ भारत का हक है, पाक का कब्जा अवैध
मुलायम ने पूर्व सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को तिब्बत किसी भी कीमत पर चीन को नहीं देना चाहिए थे। साथ ही मुलायम ने कहा कि तिब्बत को चीन के हवाले करके बड़ी गलती की गई है।