Swami Chinmayanand LIVE: स्वामी चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी पुलिस से कहा- लड़की को लाओ अदालत में
स्वामी चिन्मयानंद मामले में आज बड़ी ही तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है। जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है वहीं लड़की को पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से कहा है यदि आपको लापता लड़की मिल गयी है उसे अदालत के सामने लाया जाय, इससे पूरी सुनवाई अब बेहद महत्वपूर्ण हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन शोषण, अपहरण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई चल रही है। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई करने की बात कही थी। वहीं यूपी पुलिस ने लड़की को राजस्थान के टोंक से बरामद कर लिया है। जिसकी खबर मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से पूछा है कि लड़की की अभी लोकेशन क्या है?
Supreme Court directs Uttar Pradesh govt to produce before it the law student, who has accused BJP leader and former Union Minister Swami Chinmayanand of sexually harassing her. The Court said it will reassemble in open court after interacting with the girl. pic.twitter.com/KNKi9TrcSs
— ANI (@ANI) August 30, 2019
साथ ही जस्टिस भानुमति खुद चैंबर में लड़की से बात कर सकती हैं कि आखिर उसके साथ क्या घटित हुआ? वह लापता कैसे और किन परिस्थितियों में हुई? सुप्रीम कोर्ट ने इसी पर यूपी सरकार से पूछा है कि पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट में पेश करने में कितना समय लगेगा? यह तत्काल बताया जाए? इसके बाद से यूपी पुलिस सकते में हैं।
यह भी पढ़ें |
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े इन मामलों पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को करेगा सुनवाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Uttar Pradesh Govt tells Supreme Court that
— ANI (@ANI) August 30, 2019
the law student has reached Fatehpur Sikri&we can send written email the authorities&they will re-route with security. She can reach Delhi in 2 1/2 hrs. The boy along with her will also come with her. Entire security will be re-routed.
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि छात्रा को लेकर पुलिस टीम अभी फतेहपुर सीकरी पहुंची है। उसे दिल्ली ढाई घंटे में ले आया जाएगा। उसके साथ वह लड़का भी है जो उसके साथ राजस्थान से बरामद किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान तब लिया जब महिला वकीलों के एक समूह ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को पत्र लिखा था। इसमें अनुरोध किया गया है कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया जाना चाहिए क्योंकि लड़की कई दिनों से लापता है।
यह भी पढ़ें |
चिन्मयानंद केस: लड़की के परिवार को लेकर पुलिस दिल्ली रवाना, SC ने दिए थे निर्देश
क्या है चिन्मयानंद का मामला?
शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के कॉलेज से एलएलबी कर रही छात्रा ने 23 अगस्त को उनके ऊपर शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद से वह लापता हो गई थी। वहीं पीड़िता के वकील ने कोर्ट मे कहा कि वह उसकी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।