Road Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, गाड़ियों के उड़ परखच्चे
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में कई लोग जख्मी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह भीषण हादसा।
जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में कई लोग जख्मी है। यह हादसा चित्तौड़गढ़ निकुम्भ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुआ।
हादसे में मारे गये सभी मृतक मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये लोग चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे, उसी दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में दो वाहनों (एक ट्रेलर और क्रूजर गाड़ी) के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Rajasthan: चित्तौड़गढ़ और दौसा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 6 घायल
Pained by the loss of lives due to an accident at Nikumbh, Chittorgarh. In this sad hour, my thoughts are with the bereaved families. I wish the injured a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 12, 2020
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस भीषण हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘निकुंभ,चितौड़गढ़ में हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी चित्तौड़गढ़ हादसे पर शोक प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: जानिये कैसे हुआ जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 2 दर्जन झुलसे