VIDEO: यूपी के दो जिलों के ग्रामीणों में बड़ा बवाल, जमकर फायरिंग, तनाव के बीच भारी पुलिस फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश के दो जिलों की सीमाओं पर स्थित दो गांवों के लोगों के बीच आधुनकि हथियारों से जमकर गोली चली। कई राउंड की फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है। पढिये, पूरी खबर..
एटा: उत्तर प्रदेश के दो जिलों की सीमाओं पर स्थित दो गांवों के लोगों के बीच बुधवार को बड़ा बवाल सामने आया। यहां दोनों गांवों के लोगों के बीच आधुनकि हथियारों से कई राउंड गोलियां चलीं। फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है और मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपी के जनपद एटा और जनपद फर्रुखाबाद की सीमा के बीच बसे दो गाँव के लोगों के बीच बुधवार को आने-जाने के रास्ते के मामले को लेकर भारी विवाद हुआ। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा की दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गयी। इस फायरिंग में एक पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को सरेआम मारी गोली, दिनदहाड़े जेवर समेत 7 लाख की लूट
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों द्वारा कई घंटों तक फायरिंग की गयी। अवैध असलहों और आधुनिक हथियारों से हुई फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगने की खबर है।
फायरिंग की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालत को काबू किया। क्षेत्र में भारी तनाव बना हुआ है। पुलिस ने घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। पुलिस हालत पर नजर रखने के साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है।
इस घटना के बारे में अभी और विवरण का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: फर्रुखाबाद में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश की मौत, कई मामलों में था वांछित, दो सिपाही भी घायल