Weather Alert: दिल्ली में आज छाएं रहेंगे बादल, जानिए बाकि राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
देश का मौसम लगातार बदल रहा है। कहीं बारिश तो कहीं आंधी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं, और लगातार बादल छाए हुए हैं। जानिए मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में इस मौसम की लुका-छुपी जारी है। दिल्ली में भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के पूर्वामानुसार दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। दिल्ली में 12, 13 और 14 मई को गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आएगा फिर से बदलाव, इन जगहों पर आंधी-तूफान, बारिश का अलर्ट
वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। उधर, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार केरल, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम, तटीय ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: इन इलाकों अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली एनसीआर की दमघोंटू प्रदूषण पर भी पड़ेगा असर
11/05/2021: 10:00 IST; Light intensity rain would occur over and adjoining areas of Roorkee, Yamunanagar (Haryana), Saharanpur, Deoband (U.P.)Dausa, Mahuwa, Nadbai (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/YazLaKtOqy
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2021
जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों सहित मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।