Weather Alert: जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 मई तक इन राज्यों में बारिश की संभावना
मई के पहले सप्ताह में मौसम के बदलने के आसार हैं। 3 मई तक कुछ राज्यों में बारिश के आसार जताए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में मई के पहले हफ्ते में मौसम के बदलने के अनुमान जताए हैं। मई के पहले सप्ताह से देश के कई हिस्सों में वर्षा की संभावना है।
मई के पहले हफ्ते के दौरान हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी आंधी और गरज चमक के साथ वर्षा देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना के अलावा झारखंड समेत पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें |
अचानक महराजगंज में बदला मौसम, तेज धूप देखते ही देखते बदली भारी बारिश और तूफ़ान में, लोग पड़े अचरज में
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ आंधी और देखो की गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 12 स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में भी बदलते मौसम से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पहली से तीन मई के बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आएगा फिर से बदलाव, इन जगहों पर आंधी-तूफान, बारिश का अलर्ट
आने वाले तीन दिनों के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, और भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अंधड़ के साथ हल्के दर्जे की बारिश और धूल भरी आंधी या अचानक 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं तीन-चार मई को केवल हल्के दर्जे का मेघगर्जन होने की संभावना है जबकि पांच-छह मई से एक बार फिर से हल्की आंधी और बारिश गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।