UP: CM YOGI ने की मीटिंग, 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहने को क्यों कहा?
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों संग आगामी त्योहारों को लेकर बैठक की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को पांच कालिदास मार्ग (5 Kalidas Marg) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल, जोन, रेंज और जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आगामी पर्व-त्योहारों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सीएम ने कहा कि बरावफात, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), विजयादशमी, दशहरा, दीपावली (Deepawali) और छठ आदि महत्वपूर्ण त्योहार आगामी कुछ दिनों के भीतर हैं। यह समय संवेदनशील है। हमें 24 घंटे अलर्ट मोड में रहना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ माह त्योहार की उमंग से परिपूर्ण होंगे। बाजारों में भीड़ होगी। ऐसे में पुलिस को फुट पेट्रोलिंग (Foot Patrolling) बढ़ानी होगी। महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में क्यों 15 सितंबर से 13 नवंबर तक धारा 163 लागू?
पेट्रिलिंग बढ़ानी होगी
त्योहारों के बीच अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए। तय रोस्टर के अनुसार गांव/शहर में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। माँ दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर समितियों से संवाद करें। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि प्रतिमा की स्थापना सुरक्षित स्थान जैसे सार्वजनिक पार्क आदि में हो, ताकि सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो। आस्था और जनभावना का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए। प्रतिमा विसर्जन के समय पुलिस बल (Police Force) की तैनाती के लिए स्थानीय जरूरतों के मुताबिक रणनीति तैयार करें। विसर्जन के लिए समितियों से संवाद कर अस्थायी तालाब का निर्माण कराया जाना उचित होगा। रामलीला (Ramleela) हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। इसमें बड़ी संख्या में आम जन सहभाग करते हैं। देर रात तक रामलीला का मंचन चलता रहता है। ऐसे में सुरक्षा की विधिवत व्यवस्था होनी चाहिए। पेट्रिलिंग बढ़ाई जानी चाहिए।
अराजक तत्वों के साथ कठोरता बरती जाए
सीएम योगी ने कहा कि पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों। इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। त्योहारों के समय में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। ग्राम्य विकास व नगर विकास विभाग इन सम्बंध में जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करायें। ड्रग माफिया, गौ-तस्कर, शराब माफिया, खनन माफिया और भू- माफिया सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त सभी अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri News: पुलिस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई हो। किसी भी घटना को छोटा मानकर नजर अंदाज न करें। पुलिस बल को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहना होगा। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें और मौके पर उपस्थित हों। जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल हो।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार बहराइच (Bahraich) से जुड़े रहे, मंडलायुक्त सभागार गोरखपुर में प्रमुख सचिव शिक्षा एमपी अग्रवाल मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, सीडीओ संजय कुमार मीना, डीएफओ विकास यादव, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा, सीएमओ आशुतोष दुबे ,डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, सहित जनपद स्तर के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।