लखनऊः वसंत पंचमी पर सीएम योगी ने किया साहित्यकारों को सम्मानित

डीएन संवाददाता

बसंत पंचमी के मौके पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सीएम योगी के हाथों हुआ।



लखनऊः बसंत पंचमी के मौके पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र और चेक देकर साहित्यकारों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन, चन्द्रभूषण पालीवाल बने पहले अध्यक्ष

यह भी पढ़ें | यूपी सरकार ने किया ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान, गोल्डन ब्वॉय नीरज को मिले दो करोड़, तालियों से गूंजा इकाना स्टेडियम, जानिये खास बातें

साहित्यकारों को सम्मानित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस देश की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध रहती है। उस देश की संस्कृति हमेशा जीवित रहती है। साहित्य साधना राष्ट्र साधना होती है। समृद्ध साहित्यिक विरासत ही आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती है। इसलिए साहित्यकारों को सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए उन्होंने आभार जताया।

सीएम योगी ने कहा कि आज देश और दुनिया के कई इलाकों में जब हम जाते हैं और हमारे पास जब बेहतर बातचीत का कोई दूसरा माध्यम नहीं होता है। तब हम हिंदी भाषा को ही प्रयोग में लाते हैं। उन्होंने कहा की हिंदी भाषा को और व्यापक और बढ़ावा देने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें | UP में ओलंपिक खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आज, CM योगी बाटेंगे 42 करोड़ के पुरस्कार, जानिये हर अपडेट

यह भी पढ़ें- सरकार किसानों के लिये कई और योजनाएं लाएगी: सीएम योगी

इस मौके पर लोक भूषण सम्मान, डॉक्टर आद्या प्रसाद सिंह, कला भूषण सम्मान, डॉ मंजुला चतुर्वेदी, विद्या भूषण सम्मान, डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा, विज्ञान भूषण सम्मान डॉ देवेंद्र मेवाड़ी, प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान, डॉ सत्यदेव टेंडर के साथ ही दूसरे कई साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया।










संबंधित समाचार